रुडकी, जून 18 -- ऊर्जा निगम की टीम ने लक्सर क्षेत्र में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाकर 24 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को लक्सर देहात क्षेत्र में बिजली चोरी की काफी शिकायतें मिल रही थी। निगम की टीम अक्सर चेकिंग करने के साथ ही कार्रवाई भी कर रही थी। ईई लक्सर एसके गुप्ता ने बताया कि कुछ जगह छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करने वाले लोग इकट्ठा होकर टीम को परेशान कर रहे थे। इसे देखते हुए बुधवार को पुलिस व पीएसी की टीम के साथ लक्सर डिवीजन के धनपुरा गांव में चैकिंग अभियान चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...