किशनगंज, अक्टूबर 5 -- दिघलबैंक। दुर्गा पूजा के अवसर पर लगे धनतोला मेला से शुक्रवार की संध्या एक मोटरसाइकिल की चोरी हो गई। पीडित व्यक्ति ने शनिवार को इससे संबंधित आवेदन दिघलबैंक थाना में दिया है। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के वैसा जुरैल गांव निवासी सनोवर आलम ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह शुक्रवार की शाम लगभग साढे पांच बजे दुर्गा पूजा की मेला देखने के लिए धनतोला गया था। उसने अपनी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर/37एई/5180 था, सडक किनारे लगाकर मेला घूमने चला गया। थोड़ी देर में जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। पहले तो उसने ईधर उधर काफी ढूंढा, नहीं मिलने पर शनिवार को मोटरसाइकिल चोरी होने संबंधी आवेदन थाना में दिये हैं। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि बाइक चोरी की प्राथिमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...