नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- आज धनतेसर है। यानी दिवाली फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कार कंपनियों पर फायदा लेने के लिए अब सिर्फ 3 दिन ही बाकी हैं। हालांकि, कुछ कंपनियां अपनी कारों पर इस पूरे महीने डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट देती रहेंगी। ऐसे में आप इन बचे हुए दिनों में मारुति कार पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं तब हम यहां उनकी डिटेल बात रहे हैं। इस डिस्काउंट की लिस्ट में कंपनी की सबसे सस्ती एस-प्रेसो से लेकर लग्जरी ग्रैंड विटारा और इनविक्टो तक शामिल हैं। ऑल्टो K10 के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर कुल 52,500 रुपए के लाभ मिल रहे हैं। इसमें कैश, एक्सचेंज और स्क्रैपेज ऑफर शामिल हैं। एस-प्रेसो के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर पहली बार खरीदने वालों के लिए 47,500 रुपए का फायदा मिलेगा। वैगनआर के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर 57,500 रुपए ...