शामली, अक्टूबर 16 -- शामली। धनतेरस व दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार सजने लगे हैं। बाजारों में कपडा, जूता, साज सज्जा, बर्तन, रेडीमेंट गारमेंट आदि की दुकानें सज गई है। दुकानदारों ने दिवाली पर्व को देखते हुए दुकानों पर अनेकों आकर्षक ऑफर भी निकाले है। दीवाली पर्व पर घरों और प्रतिष्ठानों को सजाया जाता है, जिसके लिए बाजारों में कंडील, रंगबिरंगी झालर आदि से पूरी तरह से गुलजार हो गए है। करवाचौथ पर्व के बाद धनतेरस व दिवाली की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचने लगे है। 18 अक्टूबर को धनतेरस का पर्व मनाया जायेगा। कारोबारियों को उम्मीद है कि धनतेरस तक बाजार पूरी तरह से गुलजार हो जाएगा। जिसके लिए बर्तन कारोबारियों से लेकर कपडा, जूता, रेडीमेट गारमेंट, साज सज्जा के कारोबारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। बाजार में सभी तरह के आईटमों की कीमतों में पिछले वर्ष क...