नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Dhanteras 2025 gold Rates: अब धनतेरस के दिन अब सोना सिर्फ शुभ के प्रतीक के तौर पर नहीं खरीदे जाते हैं। निवेशक अब इसे एक रणनीतिक कदम के आधार पर भी देखते हैं। हाल के कई सालों में इस बार धनतेरस सबसे शानदार रिटर्न दिया है। बीते 12 महीने के दौरान गोल्ड की कीमतों में 63 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसके बाद इस बात की चर्चा तेजों पर शुरू हो गई है कि 10 ग्राम सोने का भाव 1.50 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा। पिछले साल धनतेरस पर 10 ग्राम कोल्ड का भाव 78,840 रुपये पर था। जोकि इस शुक्रवार को 1.30 लाख रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। इस तेजी के आगे निफ्टी50 की उछाल कई गुना पीछे है। इस समय गोल्ड की कीमतों में तेजी की दो वजहें हैं। एक तरफ जहां लोग त्योहारों और शादियों के सीजन की वजह से आभूषण खरीद रहे हैं। तो वहीं भारत सही कई देशों के सेंट्रल...