नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिवाली का त्योहार पूरे 5 दिनों का होता है। हर दिन पूजा-पाठ से लेकर शॉपिंग का सिलसिला चलता है। ऐसे में खाने-पीने का भी सब लुत्फ उठाते हैं। हर दिन कुछ ना कुछ स्पेशल बनाने का दिल करता है। कभी ब्रेकफास्ट, ब्रंच स्पेशल होता है तो कभी लंच और कभी डिनर। जैसे दिवाली में लंच स्पेशल होता है तो वहीं धनतेरस पर आप डिनर को स्पेशल बना सकते हैं। वहीं भाईदूज पर कुछ स्पेशल ब्रंच तैयार करें। जिससे सब खा सकें। त्योहारों के दिन क्या बनाना है, इसकी तैयारी भी पहले से करके रखनी होती है। ऐसे में ये 5 डेज का मेन्यू आपकी हेल्प कर सकता है। जिसमे से आपको हर दिन कुछ ना कुछ स्पेशल बनाने का आइडिया मिल जाएगा। तो बस देर ना करें और नोट कर लें ये 5 डेज का मैन्यू।धनतेरस के पकवान धनतेरस के दिन सुबह के समय खीर के साथ मीठे में बेसन का हलवा ट्राई कर सकती ...