लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 17 -- धनतेरस और दिवाली का पर्व नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक लौट आई है। पूरे शहर की गलियां रोशनी से जगमगा उठी हैं और दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। त्योहारी खरीदारी को देखते हुए बर्तन की दुकानों के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स और सजावट के बाजारों में इस बार तैयारी कुछ अलग अंदाज़ में की गई है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई रेंज, डिस्काउंट वाले ऑफर शुरू किए हैं। वही इस बार दो पहिया वाहनों पर जीएसटी की दर कम होने के बाद शो- रूम पर दो पहिया वाहनों की बिक्री में काफी उछाल आया है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में पिछले साल की बात करे तो इस बार ग्राहकों की आवाजाही अधिक देखने को मिल रही है। शहर के बर्तन बाजार में इस समय खरीदारों की भीड़ लगने लगी है। पीतल, स्टील और तांबे क...