लखनऊ, अक्टूबर 17 -- चौक के सुरंगी टोला के एक सर्राफा कारोबारी ने गोंडा के व्यापारी पर उनकी दुकान से करोड़ों के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया है। चौक कोतवाली में कारोबारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ओम प्रकाश के मुताबिक चौक सराफा बाजार में उनकी ओपी ज्वेलर्स फर्म है। आरोप है कि वर्तमान में सरोजनीनगर के अमौसी में रहने वाला राजन उनकी दुकान से एक साल से जेवर खरीद रहा है। 30 सितंबर को बेटी दुकान पर थी। तभी आरोपी भी खरीदारी करने आ गया। आरोपी को डिब्बों में भरे कई जेवर दिखाए गए। मगर उसने पसंद न आने की बात कही और ध्यान भटकाते हुए जेवर चुरा लिए। इस बीच बेटी की नजर आरोपी पर पड़ी और उसे पकड़ लिया। विरोध पर आरोपी ने पुलिस से शिकायत न करने की बात कही। बेटी ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो ...