चतरा, अक्टूबर 18 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी के शिव मंदिर चौक में स्थित संजू बीज भण्डार में धनतेरस एवं दीपावली पर किसानों को ख़ास ऑफर दिया जा रहा है। उन्नत बीजों के लिए संजू बीज भण्डार प्रखण्ड क्षेत्र में काफ़ी चर्चित है जहां किसान खेतों में लगाने के लिए अच्छे किस्म के बीज लेने के लिए प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। वहीं शनिवार को किसानों की काफ़ी भीड़ लगी रही। संजू बीज भण्डार के संचालक संतोष कुमार ने बताया कि दिवाली तक यह ऑफर मान्य होगा, जिसमें किसानों को एक बैग आलू लेने पर एक पैकेट फिप्रो जी मुफ़्त (फ्री) दिया जाएगा। वहीं किसान अगर 5 किलोग्राम मटर के बीज की खरीदी करते हैं तो उसमें भी एक पैकेट फिप्रो जी दिया जा रहा है। जबकि अगर आप कम से कम 1000 रुपए तक के बीज,दवा व अन्य की खरीदारी करते हैं तो भी एक पैकेट फिप्रो जी दिया ज...