मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- इस धनतेरस चांदी कारोबार की चांदी हो सकती है । सोने की भी खूब मांग है । कीमत में उछाल के बावजूद ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही है। अभी से ही ग्राहकों में चांदी के सिक्का, बिस्कुट एवं सोने की गिन्नी की मांग होने लगी है। ग्राहक धनतेरस तक कीमत बढ़ने की संभावना को देखते हुए पहले से ही बुकिंग कराने लगे हैं। बाजार में चांदी की इतनी मांग बढ़ी है कि सभी जगह चांदी भरपूर मात्रा में उपलब्ध भी नहीं है। विक्रेताओं ने ऑर्डर लेकर स्टॉक करना शुरू कर दिया है। विक्रेताओं के अनुसार शहर में छोटी-बड़ी मिलाकर पांच सौ से अधिक आभूषण की दुकानें हैं। औसत एक दुकान से 10 लाख तक की चांदी बिकने का अनुमान है। इसमें चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, चांदी की गणेश लक्ष्मी, चांदी की पूजा सामग्री आदि शामिल है। इसी तरह सोना का कारोब...