बिजनौर, अक्टूबर 18 -- धनतेरस पर बाजार पर खूब धन बरसा। जिलेवासियों ने ने बर्तन खरीदने को प्राथमिकता दी। सुबह से शाम तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही और खूब खरीदारी हुई। बाजार में बुलट, टै्रक्टर, हुंडई कार, एक्टिवा, बाइक, इलेक्ट्रोनिक स्कूटर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, एलईडी, मिठाई,कपडे़, ड्राई फू्रटस, गिफ्ट पैक, पूजापाठ का सामान, मिट्टी के दीये, सोने के आभूषण आदि की खूब खरीदारी हुई। सुबह से देर रात तक बाजार पर धन बरसता रहा। शनिवार को धनतेरस पर बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा। दुकानों पर सामान सजा था तो सुबह से ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट गई। व्यापारियों ने पहले ही ग्राहकों की पसंद के सामान से दुकानों को भर दिया था। बाजार में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि शहर के चौराहों पर जाम की स्थिति थी। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ थी। लोगों ने बर्तनों के साथ घ...