हापुड़, अक्टूबर 18 -- धनतेरस पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक वृद्ध महिला की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। सड़क पर दीए बिकने का इंतजार कर रही एक वृद्ध महिला के दीए खरीद लिए। दीए बिकते ही वृद्ध महिला ने पुलिस टीम को खुब आशीर्वाद दिया। वृद्धा का कहना था कि पुलिस का यह चेहरा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ की। थाना हापुड़ देहात प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए गढ़ रोड पर पहुंचे तो एक वृद्ध महिला धर्मवती अपनी पौत्र के साथ दीए बिकने का इंतजार कर रही थी। थाना प्रभारी उनके पास रुक गए और वृद्धा के पौत्र से जानकारी की तो उसने बताया कि सुबह से एक भी दीया नहीं बिका है इसको लेकर वह परेशान हैं। थाना प्रभारी ने वृद्ध महिला के सभी दीए खरीद किए। जिसे देख उनकी खुशी क...