लोहरदगा, अक्टूबर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। सोना-चांदी के मूल्य में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बाद भी इस बार लोहरदगा के सर्राफा बाजार में 15 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है। सोना-चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच भी सर्राफा बाजार में रौनक नजर आने लगी है जबकि वर्तमान में प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 1,19,000 और प्रति 10 ग्राम चांदी की कीमत 2020 रुपये के भाव बिक रहा है। बढ़ी कीमत के कारण इस बार हल्के वजन के गोल्ड डिजाइन की सबसे अधिक मांग होने की उम्मीद है, धनतेरस बाजार में जहां आम लोग हल्के गहने की ख़रीदगी करेंगे वहीं इन्वेस्ट करने के शौकीन भारी गहने की ख़रीददारी करेंगे। जबकि युवा वर्ग रोजमर्रा में पहनने योग्य ब्रेसलेट, चैन और कान का कुंडल, वहीं लड़कियां हल्का चैन और पेंडेंट की खरीदारी करेंगे। जिले के सर्राफा बाजार में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता,गुजरात न...