गढ़वा, अक्टूबर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। धनतेरस और दीपावली को लेकर शहर की आभूषण दुकानों में रौनक बढ़ने लगी है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। त्योहार को लेकर सोने और चांदी के आभूषणों की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नये डिजाइनों के जेवर प्रदर्शित किये हैं। साथ ही ऑफर भी दिया जा रहा है। सोने-चांदी की कीमत में उछाल के बाद भी संतोषजनक कारोबार की उम्मीद है। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक करीब 10 करोड़ से अधिक के कारोबार होने का अनुमान है। शहर के प्रतिष्ठित जेवर व्यवसायी अरुण सोनी, पंकज सोनी ने बताया कि अबकी बार लोगों का रुझान सोना और चांदी के गहनों की ओर अधिक है। धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए ग्राहकों के लिए गहनों की विविध रेंज रखी गयी है। कई ग्राहक...