साहिबगंज, अक्टूबर 14 -- साहिबगंज। धनतेरस को लेकर स्थानीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों में विभिन्न कम्पनी व रेंज में एसी, फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन आदि की भरमार है। विभिन्न कम्पनी के शो रूम व आउटलेट में ग्राहक को घर के जरूरत के सामान की खरीदारी पर कई छूट व ऑफर दे रही है। ईएमआई के साथ-साथ एक रुपए देकर सामान की खरीदारी की भी छूट धनतेरस ऑफर के रूप में यहां के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों में उपलब्ध है। वाशिंग मशीन, टीवी, एसी, फ्रिज में प्राइस डिस्काउंट कस्टमर को देने की योजना है। सामान की खरीदारी के साथ ग्राहकों को गिफ्ट भी दिया जा रहा है । शहर के सब्जी मंडी रोड स्थित आदित्य विजन के सेल्स मैनेजर विक्की कुमार ने बताया कि ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन मात्र 1 रुपए देकर 5 साल की गारंटी के साथ ग्राहक को दिया जा रहा है। ग्र...