मोतिहारी, अक्टूबर 18 -- मोतिहारी ,मोतिहारी संवाददाता। आगामी अठारह अक्तूबर शनिवार को निर्धारित धनतेरस को लेकर नगर के सभी प्रतिष्ठान व दुकानें ग्राहकों का स्वागत करने को पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। धनतेरस को लेकर लोग अपने घरों व दुकानों को बिजली के रंगीन झालरों, फूल माला और लालपीले रंगीन कागजों से सजाने का काम पूरा कर चुके हैं। नगर की बर्तन दुकानों में बढ़ी रौनक : नगर के हेनरी बाजार, मेन रोड, मीना बाजार,बलुआ बाजार तथा छतौनी बाजार के बर्तन दुकानों की रौनक देखते ही बन रही है। बर्तन की दुकानों में पीतल, कांसे तथा स्टील की बर्तनों की भरमार है। दुकानदार ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बर्तनों के एक से बढ़कर एक आयटमों को मंगाकर स्टॉक कर चुके हैं। आभूषण बाजार में बढ़ी चहल-पहल: धनतेरस को लेकर नगर के मेन रोड ,सुनारपटटी तथा बलुआ बाजार की आभ...