नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। लक्ष्मी नगर स्थित एक ज्वैलरी शोरूम में धनतेरस के दिन महिला चोरों ने गहनों की अदला-बदली कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी महिलाओं ने शोरूम में खरीदारी के दौरान असली अंगूठी उठाकर उसकी जगह नकली अंगूठी रख दी। यह पूरी वारदात शोरूम के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई और बुधवार को फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी महिलाएं अंगूठी देखने के बहाने शोरूम में आती हैं और अंगूठी का पूरा बॉक्स अपने सामने रखवाती हैं। शोरूम कर्मचारी के ध्यान भटकने के दौरान, एक महिला अंगूठी निकालकर उसकी जगह नकली अंगूठी रख देती है। उस समय खरीदारी की भीड़ के कारण वारदात कर्मचारियों की नजरों से बच गई। बाद में गहनों की जांच के दौरान नकली अंगूठी मिलने पर शोरूम प्रबंधन ने फुटेज क...