प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई। शनिवार के दिन धनतेरस होने के कारण कई ग्राहकों ने बुकिंग तो कराई, लेकिन नया मेहमान अपने घर नहीं ले गए। जिले में छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की खूब बिक्री हुई। हैरानी की बात यह थी कि मांग ज्यादा होने पर कई लग्जरी गाड़ियों की सप्लाई नहीं हो सकी। झूंसी स्थित टोयोटा शोरूम के मैनेजर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर्व पर एक ग्राहक ने लैंड क्रूजर खरीदी। इसकी कीमत सवा दो करोड़ से शुरू है। ढाई करोड़ की गाड़ी खरीदने के बाद ग्राहक इसे रविवार को अपने घर ले जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को ज्यादा गाड़ियों की बिक्री नहीं हुई। सिर्फ दो ही ग्राहक अपनी गाड़ी ले गए, जबकि रविवार के लिए 22 लग्जरी गाड़ियां पहले से बुक हैं। इनोवा के टॉप मॉडल की मांग इतनी ज्यादा है कि उसकी सप्लाई नहीं हो ...