नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत धनतेरस 2025 से हो जाती है। ज्यादातर लोग अपनी दिवाली की शॉपिंग धनतेरस पर ही पूरी कर लेते हैं। अगर आप भी धनतेरस के दिन ही दिवाली पूजन के लिए झाड़ू, धनिया और लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदकर घर ले आते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है। दिवाली की रात मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। ये दोनों देवी-देवता धन, समृद्धि और विघ्न नाशक का प्रतीक हैं। ऐसे में इनकी मूर्ति खरीदते समय कुछ धार्मिक, सांस्कृतिक और व्यावहारिक बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आपकी पूजा शुभ और प्रभावी होने के साथ घर को पॉजिटिविटी से भर दें।दीपावली पूजन के लिए मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान रखें ये बातेंमूर्ति की सामग्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि मूर्त...