कौशाम्बी, अक्टूबर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। खरीदारी के शुभ पर्व धनतेरस पर शनिवार को जिले भर की बाजारें गुलजार रहीं। देर शात तक बाजारों में चहल-पहल रही इससे कारोबारियों के चेहरे खिले रहे। 65 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। महंगाई की आशंका से गुजर रहे व्यापारियों को ग्राहकों ने निराश नहीं किया। बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक रुपये की बारिश होती रही। धनतेरस पर्व पर खरीदारी के लिए व्यापारियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी। धनतेरस पर्व सामान की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो खरीदारी के लिए इस दिन का इंतजार करते हैं बड़ी रकम खर्च कर सामान अपने घर ले जाते हैं। अमूमन हर व्यक्ति कुछ न कुछ खरीदता है। सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बाजार को सजाया गया था। मंझनपुर जिला मुख्यालय, भरवारी, सरायअकिल, मनौरी, पश्मिशरीरा, सिराथू, ...