फतेहपुर, अक्टूबर 18 -- फतेहपुर। पांच दिवसीय दीप पर्व का श्रीगणेश शनिवार से हो गया। दो दिन धनतेरस त्योहार मनेगा। पहले दिन शनिवार को धनतेरस के त्योहार में 90 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। रविवार को भी खरीद होगी। धनतेरस की भीड़ से बचने को लोग अग्रिम बुकिंग कराए थे। चार दिन पहले से ही शोरूमों में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई थी। सराफा, इलेक्ट्रानिक व आटो बाजार में धूम रही। धनतेरस पर सुबह से ही बाजार सज कर तैयार हो गए थे। सुबह में बाजार में भीड़ कम रही। दोपहर तक बाजार में भीड़ बढ़ने लगी। सराफा बाजार समेत कार बाजार में 17 करोड़ से अधिक का करोबार हुआ। बाइक बाजार में तीन करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। दोपहर बाद नगर के चौक सहित अन्य स्थानों पर काफी ट्रैफिक बढ़ गई थी। शनिवार का दिन व मुहूर्त शाम को होने से शाम के समय बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। सराफा की दुकान ...