पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। धनतेरस को लेकर जलालगढ़ बाजार में शनिवार दोपहर से ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी, लेकिन इसी के साथ बाजार की सड़कों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप कर जाम खाली कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इलेक्ट्रॉनिक्स, सोना-चांदी, बर्तन, परचून, दीपक, मोटरसाइकिल, मिट्टी के बर्तन और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की खूब आवाजाही रही। दुकानदारों का कहना है कि कई साल बाद धनतेरस पर इतनी अच्छी बिक्री देखने को मिली है। इस बार बाजार में सबसे अधिक मांग झाड़ू की रही, जिसके लिए कई अस्थायी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। किराना दुकानों में धनिया की बिक्री भी अच्छी रही। छठ पर्व की तैयारियां भी बाजार में झलक रहीं थीं। सूप,...