रांची, अक्टूबर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धनतेरस पर रांची के बाजार में शनिवार को धूम रही, लेकिन खरीदारी के लिए भीड़ ऐसी उमड़ी कि सड़क पर जाम का 'बूम' दिखा। इस शुभ मौके पर हर कोई खरीदारी के लिए इतना उल्लासित दिखा कि मेन रोड, चर्च रोड, रातू रोड, लालपुर, हिनू, कांटाटोली, अपर बाजार और कांके रोड जैसे प्रमुख मार्गों में वाहनों के साथ पैदल चलने वाले भी रेंगते नजर आए। वाहनों की दूर तक कतार लगी रही। पूरे शहर में सड़कों पर दिनभर भागमभाग सा माहौल बना रहा। जाम में घंटों तक वाहन चालक फंसे रहे। ज्यादा परेशानी चौपहिया वाहन चालकों को हुई। मेन रोड से अपर बाजार जाने वाली सड़कें पूरी तरह ठप नजर आईं। इस हालात से निपटने के लिए ट्रैफिक एसपी राकेश रंजन को मोर्चा संभालना पड़ा। वह अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर देर रात तक रूट क्लियर कराने में जुटे रहे...