नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- धनतेरस 2025 का त्योहार बस आने ही वाला है और इस शुभ अवसर पर नई बाइक खरीदना कई लोगों की योजना में शामिल है। त्योहारी सीजन के उत्साह में टू-व्हीलर कंपनियां भी आकर्षक छूट और ऑफर दे रही हैं। हालांकि, इन डील्स का फायदा उठाते हुए अपनी नई मोटरसाइकिल की डिलीवरी लेने से पहले एक प्री-डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) करना बेहद जरूरी है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आपको अपनी बाइक परफेक्ट कंडीशन में मिले। अगर आप इस दिवाली या धनतेरस पर नई बाइक घर ला रहे हैं, तो इन महत्वपूर्ण PDI पॉइंट्स को जरूर चेक कर लें। यह भी पढ़ें- परिवार वालों के लिए बेस्ट डील! दिवाली पर इस 7-सीटर पर आई Rs.1.42 लाख की छूट1- एक्टीरियर और बॉडी चेक (Exterior Condition And Body Check) यह पहला और सबसे जरूरी चेक-अप है। बाइक की बॉडी पर किसी भी तरह की खरोंच (scratches) या...