बिहारशरीफ, अक्टूबर 18 -- धनतेरस पर बम्पर स्वर्णिका ज्वेलर्स में भीड़ चरम पर फोटो: स्वर्णिका: बिहारशरीफ के सोहसराय करुणाबाग स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स में धनतेरस की खरीदारी करते ग्राहक। बिहारशरीफ। शहर के सोहसराय करुणाबाग स्थित स्वर्णिका ज्वेलर्स ने बहुत ही कम समय में ग्राहकों का भरोसा जीता है। आज धनतेरस पर जुटी भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया की स्वर्णिका ज्वेलर्स शहर के अग्रणी शोरूम में शामिल है।स्वर्णिका ज्वेलर्स के निदेशक रजत रस्तोगी ने बताया की धनतेरस व लगन को लेकर शोरूम में सोने के गहनों की मेकिंग पर 50% तक की छूट दी गयी हैं। ऐसा बंपर डिस्काउंट जिले में कहीं उपलब्ध नहीं है। वही चांदी के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर 25 से 50 प्रतिशत तक की छूट एवं डायमंड आभूषणों के डायमंड वैल्यू पर 30 फीसदी की छूट शामिल है। देश के चुनिंदा कारीगरों द्वारा निर्म...