बरेली, अक्टूबर 19 -- बरेली। धनतेरस का दिन इस बार बरेली के लोगों के लिए सौभाग्य लेकर आया। शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) द्वारा आयोजित प्लॉट नीलामी में इन लोगों के नाम लॉटरी में निकलते ही उनके चेहरे खिल उठे। रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अंतर्गत आयोजित लॉटरी ड्रॉ में भाग्यशाली लोगों का चयन हुआ। इस प्रक्रिया के जरिए बीडीए को करीब 150 करोड़ रुपये की आय हुई है। लॉटरी ड्रॉ का आयोजन बीडीए के रामगंगा नगर स्थित नवीन कार्यालय भवन में किया गया। बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. ए. मणिकंडन ने जानकारी दी कि आवासीय, व्यवसायिक संपत्तियों की नीलामी हुई। इस नीलामी से प्राधिकरण को 150 करोड़ की आमदनी हुई। संपत्तियों में आवासीय और व्यवसायिक भूखंड, शोरूम, स्कूल भूखंड, नर्सिंग होम, हेल्थ सेंटर के प्लॉट रहे। प्लॉटों की आवंटन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके...