श्रावस्ती, अक्टूबर 15 -- श्रावस्ती,संवाददाता। दीपावली का रौनक बाजारों में दिखने लगी है। बाजारों में दुकानें देर तक खुली रहती हैं और ग्राहक भी जुटे रहते हैं। दीपावली पर बिकने वाली रंग बिरंगी मिठाईयां भी बनाने का काम जोरों से चल रहा है। जिले में खोया मंडी नहीं है और न ही खोया बना कर बेचने की वैध दुकान है। इसके बाद भी प्रतिदिन कई कुंतल खोया की खपत हो रही है। जिसमें मिलावट की पूरी संभावना रहती है। बीते साल बदला चौराहे पर एक दुकान से नकली पनीर की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। दीपावली पर बिक्री के लिए बाजार सज गए हैं। दुकानों में भीड़ जुटने लगी है। बाइक, ट्रैक्टर व कार एजेंसिंयों पर वाहनों की संख्या में इजाफा हो गया है और दुकानों को अच्छी तरह से सजाया गया है। वहीं इलेक्ट्रानिक दुकानों पर भी रंग बिरंगे बल्ब व झालरें सज गई हैं। इसी तरह से ज्वैलरी की दुका...