पीलीभीत, अक्टूबर 19 -- पीलीभीत, हिटी। जीएसटी के स्लैब में मिली राहत से धनतेरस का बाजार चहक उठा। करीब 55 करोड़ से अधिक के कारोबार ने त्योहारी सीजन में मार्केट और कारोबारियों को बूस्टर डोज दी है। गांव से लेकर देहात और तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक पर जमकर खरीदारी हुई। सर्वाधिक दोपहिया और कार बाजार को जीएसटी से मिली राहत का असर देखा गया। सर्राफा कारोबारियों से लेकर आटोमोबाइल और कपड़ा व बर्तन से लेकर इलेक्ट्रानिक बाजार तक के आंकड़ें मजबूत होते गए। उत्साहित लोगों की भीड़ के कारण बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। पूरनपुर, बीसलपुर, बिलसंडा, मझोला, अमरिया, जहानाबाद, बरखेड़ा, न्यूरिया क्षेत्रों में लोगों ने धनतेरस पर शुभ मूहुर्त में खरीदारी की। धनतेरस का बाजार दोपहर से लेकर रात तक गरमाया रहा। गांव देहात से लेकर तहसील और शहर में जमकर लोगों न...