गढ़वा, अक्टूबर 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी शनिवार को धनतेरस को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। धनतेरस पर विभिन्न सेगमेंट के कारोबारियों के अनुमान के अनुसार करीब 50 करोड़ से भी अधिक का कारोबार होने का अनुमान। ग्राहकों की ज्यादा भीड़ वाहनों के दुकान के अलावा बर्तन और सर्राफा बाजार में होने की उम्मीद है। जीएसटी में छूट का लाभ उठाने के लिए जमकर वाहनों की खरीदारी होने का अनुमान है। उसके अलावा चार पहिया वाहन की बिक्री भी संतोषजनक होने की उम्मीद है। ट्रैक्टर, ऑटो रिक्शा जैसे वाहनों की भी खरीदारी होने का अनुमान है। सोने और चांदी के भाव में तेजी के बाद भी लोगों का झुकाव आभूषणों की खरीदारी को लेकर है। उसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, बर्तन, गैजेट्स, पूजा सामान सहित अन्य सामानों की खरीद भी उम्मीद के अनु...