मेरठ, अक्टूबर 19 -- मुख्य बाजारों में धनतेरस पर खासी चहलपहल दिखी। सोने-चांदी और बर्तनों की चकाचौंध से दुकानें दमक उठी। सराफा की दुकानों पर पहुंचे लोगों ने सोने और चांदी के सिक्कों पर ज्यादा जोर दिया। लोगों ने बाजार पहुंचकर खूब खरीददारी की। ग्राहकों की भीड़ देख व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए पुलिस भी मुस्तैद रही। ऑटोमोबाइल कारोबार में अच्छी चमक रही। जीएसटी दरें घटने के बाद वाहनों के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली। इलेक्ट्रानिक, मोबाइल सहित अन्य उत्पादों में आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। दोपहर होते-होते बाजार में भीड़ बढ़ने लगी। शाम के समय तो बाजारों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। ज्वैलर्स की दुकान में भी आभूषण खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी हुई थी। चांदी के सिक्कों के साथ लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्तियां भी खूब...