कुशीनगर, अक्टूबर 19 -- पडरौना, निज संवाददाता। धनतेरस पर जिले के कारोबार में जमकर धनवर्षा हुई है। शनिवार को लोहे की बिक्री काफी कम रही, लेकिन आटो मोबाइल क्षेत्र के साथ सोने व चांदी की बिक्री की धूम रही। कपड़ा कारोबार में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने बाजार में पहुंचकर लोहा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक के सामान की जमकर खरीदारी की। सर्वाधिक आटो मोबाइल सेक्टर के साथ आभूषण सेक्टर को लाभ मिला। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर में ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। पूरे जिले में करीब 2.22 अरब का कारोबार सभी सेक्टरों में हुआ है। विश्व में चल रहे युद्धों व अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाने के बाद मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों के लिए यह त्योहारी सीजन खुशियां लेकर आया है। शारदीय नवरात्र के बाद से ही जिले में आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, ऑटो मोबाइल सेक्टर में बिक्री तेज रही।...