धनबाद, अक्टूबर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता महंगाई के बावजूद धनतेरस पर शनिवार को धनबाद के बाजारों में धनवर्षा हुई। बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने शहर के हर बाजार को गुलजार कर दिया। कारोबारियों की मानें तो धनतेरस पर 500 करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी की गई है। सबसे ज्यादा गुलजार आभूषण और वाहन बाजार रहा। इलेक्ट्रॉनिक्स व होम अप्लायंसेज की भी जमकर खरीदारी हुई। आलम यह था कि दोपहर होते-होते बैंक मोड़, पुराना बाजार, हीरापुर, बरटांड़, सरायढेला आदि इलाकों की सड़कें लोगों से पट गईं। हर तरफ जाम ही जाम था। ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों की सुरक्षा के लिए एसएसपी प्रभात कुमार खुद दलबदल के साथ सड़क पर उतरे। देर रात तक बाजार में भीड़ जमी रही और लोग खरीदारी के उमंग में रमे रह...