मेरठ, अक्टूबर 19 -- आपका अपना 'हिन्दुस्तान समाचार पत्र त्योहारी सीजन में आपकी खुशियों को दोगुना, चार गुना करने में लगातार लगा हुआ है। धनतेरस के दिन शनिवार को गढ़ रोड स्थित 'हिन्दुस्तान कार्यालय में 15 अक्तूबर के राफेल लकी ड्रा केनरा बैंक के डीजीएम सीबी वेंकटरामवबना ने निकाला। इसमें दीपक कुमार, पूनम गर्ग, विनय समेत सात भाग्यशालाी विजेताओं के नाम निकले। जल्द ही इन सभी को 'हिन्दुस्तान की ओर से सूचना देकर गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे। शनिवार को गढ़ रोड स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में केनरा बैंक के डीजीएम सीबी वेंकटरामवबना ने 15 अक्तूबर के राफेल लकी ड्रॉ के लिए स्पिन किया। स्पिन करते ही राफेल लकी ड्रा में मेरठ के दीपक कुमार, पूनम गर्ग, विनय कुमार, शिवम कुमार, जाह्नवी त्यागी, राकेश कुमार शर्मा और मेघा कौशिक 'इस त्योहार, बरसेंगे उपहार के भाग्यशाली विजे...