नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, अक्टूबर 19 -- राजधानी दिल्ली के नबी करीम इलाके में धनतेरस की रात बीच सड़क पर डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है, वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में हमलावर भी मारा गया, जो मृतका का पूर्व लिव-इन पार्टनर था।मृतकों की पहचान 1. शालिनी (उम्र 22), पत्नी आकाश, निवासी बगीचा प्रताप नगर, दिल्ली 2. आशु उर्फ ​​शैलेंद्र (उम्र 34), बॉबी पुत्र, निवासी ए-34 अमरपुरी, नबी करीम, दिल्लीघायल की पहचान आकाश (उम्र 23), पुत्र पूरन, निवासी बगीचा प्रताप नगर, दिल्ली प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 22:15 बजे आकाश और उसकी पत्नी शालिनी नबी करीम में कुतुब रोड पर शालिनी की मां शीला से मिलने आए थे। उसी वक्त हमलावर आशु वह...