चतरा, अक्टूबर 17 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आभूषणों की कीमतों में भारी उछाल के बाद भी औद्योगिक नगरी टंडवा मे धनतेरस पर जेवर दुकान दुल्हन की भांति सजधज कर तैयार है। ग्राहकों को लुभाने के लिये दुकानदार ऑफर पर ऑफर दे रहे हैं। न्यू जेवर ज्वेलर्स और अलका ज्वेलर्स 10 ग्राम सोने की जेवर खरीद पर 10 ग्राम चांदी की सिक्का मुफ्त मे देने की घोषणा की है। दुकान के मालिक संजय सोनी और राजेन्द्र सोनी का कहना है कि इसके अलावा चांदी के जेवरात खरीद पर मेकिंग चार्ज मुफ्त है। बताया गया कि धनतेरस पर चांदी के दस ग्राम का सिक्का कीमत लगभग 2200 के आसपास रहेगा। जबकि पिछले दीपावली मे इसकी कीमत 1200 के आसपास थी। बेतहासा बढ़ती कीमत के बाद भी जेवर दुकानदारों ने लाखों की पूजी लगाया है। दुकानदार राजेन्द्र सोनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में सोना चांदी की कीमत दो गुणा ब...