समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। धनतेरस पर जमकर धन बरसा। शनिवार को बाजार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहा। हालांकि दोपहर बाद शुभ मुहूर्त होने के कारण शाम में समूचा बाजार लोगों से पट गया। सोने-चांदी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल दुकानों पर देर रात तक पैर रखने तक की जगह नहीं थी। स्थिति यह रही कि शुभ मुहूर्त में सामान खरीदने की ललक से बाजारों में जाम की स्थिति रही। एक अनुमान के अनुसार जिले में 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ। इसमें से अकेले 5 करोड़ रुपये के दोपहिया, चारपहिया व ऑटो वाहन बिके। शहर समेत जिले भर के बाजारों में सबसे ज्यादा खरीदारी और भीड़ ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक, मोबाईल, ऑटोमोबाइल और बर्तन दुकानों में देखी गयी। धनतेरस के कारण समूचे शहर का बाजार देर रात तक खुला रहा। धनतेरस को लेकर बाजार दो-तीन दिन पहले से ही पहले...