काशीपुर, अक्टूबर 17 -- जसपुर, संवाददाता। दीपावली पर्व को लेकर जसपुर का बाजार पूरी तरह सज चुका है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने इस बार उपहारों और ऑफरों की झड़ी लगा दी है। पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। ऑटोमोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानदार ग्राहकों को खरीदारी पर तरह-तरह के उपहार दे रहे हैं, वहीं ज्वेलर्स ने सोना खरीदने पर चांदी उपहार में देने का ऑफर शुरू किया है। इन आकर्षक योजनाओं से बाजार में रौनक लौट आई है। शनिवार को धनतेरस मनाई जाएगी। पर्व को लेकर लोग उत्साहित हैं और खरीदारी में व्यस्त नजर आ रहे हैं। धनतेरस पर नगर के विभिन्न शो-रूमों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक बाइक, होंडा और बजाज शो-रूम पर लगभग 100 बाइकें बुक की गईं। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुका...