नई दिल्ली, जुलाई 1 -- ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को बड़ा स्थान मिला हुआ है, ऐसे में इनके परिवर्तन से कई राशियों पर असर होता है। इस समय गुरु की अतिचारी चाल के बारे में आप जानते हैं, जो 2033 तक चलने वाली है। इस चाल के कारण कई राशियों के लिए गुरु अच्छे परिणाम देंगे। आपको बता दें कि धनतेरस यानी 18 अक्टूबर के दिन गुरु अपनी उच्च की राशि कर्क में जा रहे हैं। अभी की बात करें. तो गुरु ने मई में ही मिथुन राशि में प्रवेश किया है। अब धनतेरस यानी धन त्रयोदशी के दिन गुरु का परिवर्तन कुछ राशियों के लिए लाभ के योग लेकर आएगा। इन राशि के लोगों को गुरु की कृपा से ज्ञान, बुद्धि, विद्या, धर्म, विवाह और संतान के क्षेत्र में अच्छे प्रभाव मिलेंगे। तुला राशि वालों के लिए बिजनेस में अच्छे योग बन रहे हैं, किसी डील जो अटकी पड़ी है, फाइनल होने से आपके लिए लाभ के यो...