गुमला, अक्टूबर 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। धनतेरस पर गुमला के बाजारों में इस वर्ष जोरदार रौनक देखने को मिली। दीपोत्सव की शुरुआत के साथ ही शुक्रवार से ही खरीदारी का माहौल चरम पर रहा। शनिवार यानी धनतेरस के दिन सुबह नौ बजे से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन मेन रोड,जशपुर रोड, पालकोट रोड और सदर बाजार इलाके में दुकानों पर खरीददारों का तांता लगा रहा। धनतेरस के शुभ अवसर पर जिले में लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। पारंपरिक खरीददारी में इस बार ग्राहकों की विशेष रुचि झाड़ू, बर्तन,सोने-चांदी के जेवर और इलेक्ट्रॉनिक सामानों में देखी गई। झाड़ू की कीमत 80 से 150 रुपये तक रही और हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं सोनाचांदी के बाजार में भी रौनक बनी रही। गहना व्यवसायियों के अनुसार करीब 15 करोड़ रुपये के सोना-च...