प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सुबह साढ़े ग्यारह बजे सिविल लाइंस स्थित तनिष्क शोरूम में सोने-चांदी के सिक्कों के लिए अलग से सेल लगी थी। सुबह से ही ग्राहकों की कतारें लग गई थीं। कैश और एटीएम कार्ड के अलग-अलग काउंटर पर खड़े ग्राहक अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। 1050 में चांदी का पांच ग्राम का सिक्का तो सोने का एक ग्राम का सिक्का 14,198 में बिक रहा था। इसी शोरूम में कई ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग के साथ अपनी मनपसंद की ज्वेलरी खरीदी। एक महिला ग्राहक 14 लाख में हीरे का कीमती हार ले गई, जबकि इसी कीमत का कंगन सेट भी बिका। कुछ ग्राहकों ने एक कैरेट हीरा यानी सात लाख से अधिक का कीमती सामान खरीदा। इसी तरह राणा ज्वेलर्स में शाम को ग्राहकों के बैठने की जगह नहीं थी। सोने के साथ चांदी के गहनों की खूब बिक्री हुई। सोने-चांदी के सिक्को...