धनबाद, अक्टूबर 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनतेरस के अवसर पर शनिवार को कतरास के पचगढ़ी बाजार समेत आसपास के दुकानों में दिनभर रौनक रही। शाम होते ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्वर्ण आभूषण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, पूजा सामग्री, सजावटी वस्तुएं, बही-खाता, दीये और भगवान गणेश-महालक्ष्मी की मूर्तियों की जमकर खरीददारी हुई। रानी सती ज्वेलर्स, एसएस ज्वेलर्स और गौरव ज्वेलर्स सहित कतरास और पचगढ़ी के प्रतिष्ठानों पर भी दिन भर ग्राहकों की भीड़ रही। सोना-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बावजूद लोग खरीदारी करते नजर आए। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, पूजा सामग्री, दीये और सजावटी आइटम की दुकानों पर भी रौनक रही। एके बुक स्टॉल के प्रोपराइटर सुरेश केडिया ने बताया कि गंगा मिट्टी से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की बिक्री अच्छी रही, जिनक...