नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- ऑटोमोबाइल बाजार को नए GST 2.0 ने संजीवनी देने का काम किया है। खासकर फेस्टिव सीजन के मौके पर कार पर हुई इस टैक्स कटौती ने लगभग सभी कंपनियों को जबरदस्त ग्रोथ दिलाई है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी के लिए सेल्स रिकॉर्ड बेहतर रहे हैं। दरअसल, कंपनी ने धनतेसर के दिन 38,500 कारों की डिलीवरी कर डाली। जबकि, इस आंकड़े के देर रात तक 41,000 यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद रही। कंपनी के शोरूम देर रात तक खुले हैं। प्राइस रिवाइज्ड होने के बाद कंपनी को अब तक 4.5 लाख बुकिंग मिल चुकी हैं। जिनमें 1 लाख छोटी कारों के ऑर्डर शामिल हैं। उसे डेली करीब 14,000 यूनिट की बुकिंग मिल रही हैं। मारुति सुज़ुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्युटिव अधिकारी, पार्थो बनर्जी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि कल 10,000 और ग्राहक डिलीवरी लेंगे,...