बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- धनतेरस पर आयशर ट्रैक्टर की प्री बुकिंग शुरू : प्रमोद कुमार फोटो: आयशर : बिहारशरीफ में लक्ष्मी ट्रैक्टर्स आयशर में ग्राहकों को चाबी देते निर्देशक प्रमोद कुमार। बिहारशरीफ । एनएच 20 पिलर नंबर 31 चकरसलपुर मोड़ के पास लक्ष्मी ट्रैक्टर्स आयशर में धनतेरस की भीड़ से बचने के लिए ग्राहक अपनी मनपसंद मॉडल एवं मनपसंद रंग की ट्रैक्टर बुकिंग करा रहे हैं। आयशर कंपनी के ट्रैक्टर की धूम मची हुई है। नालंदा जिले में यह ग्राहकों की नंबर वन पसंद बनी हुई है। लक्ष्मी ट्रैक्टर्स के निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि किसान भाई धनतेरस के शुभ मुहुर्त में ट्रैक्टर की डिलीवरी लेंगे। अब एक ही छत के नीचे सेल, सर्विस और पार्ट्स की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि शोरूम की ऊर्जावान टीम का मुकाबला पूरे सूबे में कहीं नहीं है। ग्राहकों को नकद खरीद पर जबर...