फरीदाबाद, अक्टूबर 17 -- फरीदाबाद। शहर के बाजार धनतेरस को लेकर बाजार सज गए हैं। शनिवार को बाजारों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी। महंगाई के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, मिठाई और कपड़ों की दुकानों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। व्यापारियों का अनुमान है कि शनिवार को धनतेरस के एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। मान्यता है कि धनतेरस पर खरीदी गई कोई भी वस्तु घर में समृद्धि और सौभाग्य लेकर आती है। इसी कारण हर वर्ग का व्यक्ति इस दिन कुछ न कुछ अवश्य खरीदता है। शहर के व्यापारी भी इस अवसर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दुकानों में आकर्षक सजावट की गई है और स्टॉक भी पहले से भर लिया गया है। वहीं एनआईटी-एक, एनआईटी-पांच, सराय ख्वाजा, ओल्ड...