नोएडा, अक्टूबर 21 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। धनतेरस और दीपावली पर बिकी गाड़ियों के पंजीकरण के लिए वाहन मालिकों के पास में सात दिन तक का मौका है। इसके बाद रोड टैक्स के आधार पर जुर्माना लगना शुरू होगा। परिवहन विभाग के अनुसार करीब सात हजार गाड़ियों की बिक्री हुई है लेकिन पंजीकरण 1031 वाहनों का हुआ है। परिवहन विभाग के अनुसार गाड़ी की बिक्री से सात दिन तक की अवधि में पंजीकरण हो जाना चाहिए। ऐसे में 18 अक्तूबर को बिकी गाड़ियों का पंजीकरण 24 अक्तूबर तक होगा। 19 अक्तूबर को बिकी गाड़ियों का पंजीकरण 25 अक्तूबर और 20 अक्तूबर को डिलीवर हुए वाहनों का पंजीकरण 26 अक्तूबर तक होगा। इसके बाद जुर्माना लगने लगेगा। विभाग के अनुसार धनतेरस और दीपावली पर लगभग सात हजार गाड़ियों की बिक्री हुई है। एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने कहा कि संभव है कि अधिकतर गाड़ियों का पंज...