भदोही, अक्टूबर 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। धनतेसर-दीपावली पर्व को लेकर दुकानें सज गई हैं। 18 अक्टूबर को धनतेसर पड़ रहा है। एक दिन पूर्व ही बाजार में दुकानें आकर्षक ढंग से सज गई हैं। सरार्फा की दुकानों पर ग्राहकों में वृद्धि हो रही है। हालांकि इस वर्ष सोना-चांदी का भाव चढ़ने से आभूषण का कारोबार थोडी धीमी गति से चल रही है। हालांकि लोग आभूषण को अपने बजट के हिसाब से ही क्रय कर रहे हैं। धनतेरस को लेकर गुरुवार को ही सरार्फा, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक के अलावां बाइक शो-रूम की दुकानें सज गई हैं। भदोही शहर, गोपीगंज बाजार, घोसिया और ज्ञानपुर में शापिंग कांप्लेक्श और शो-रूम में आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पर्व के सीजन में कारोबारी भी अच्छा मुनाफा कमाने की चाहत में है। हालांकि इस वर्ष सोना-चांदी का भाव टाइट होने से थोड़ी मायूसी दिख रही है। आभूषण विक्रेता...