कानपुर, अक्टूबर 12 -- ट्रंप के टैरिफ का माकूल जवाब स्वदेशीकरण से दिया जाएगा विकसित भारत का रास्ता स्वदेशी से होकर बनेगा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भाजपा आत्मनिर्भर संकल्प भारत अभियान की कड़ी में 17 अक्तूबर तक जिलेवार स्वदेशी मेला लगवाने का फैसला किया है। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने इस बावत पार्टीजनों संग बैठक करके स्वदेशी मेला की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। 18 अक्तूबर तक इन मेलों का आयोजन होगा। स्वदेशीकरण से टैरिफ के ट्रंप का मुंहतोड़ जवाब भी होगा और विकसित भारत को मूर्त रूप देने में स्वदेशी वस्तुओं का उपभोग मील का पत्थर साबित होगा। प्रकाश पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि इन मेलों में जनता के साथ-साथ भाजपा के सभी स्तर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। स्वदेशी मेला न केवल स्वदेशी वस्त्रों ए...