साहिबगंज, अक्टूबर 12 -- साहिबगंज। धनतेरस को लेकर यहां का बाइक बाजार सजधज कर तैयार है। बाइक, स्कूटी के ग्राहक शोरूम में पहुंच कर धनतेरस के लिए अपनी मनपसंद रंग व मॉडल की एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। खासकर यंगस्टर में इस बार रॉयल एनफील्ड की बाइक का क्रेज अधिक दिख रहा है। क्लासिक, हंटर में स्टील्थ और ब्लैक कलर की डिमांड यंगस्टर में अधिक है। धनतेरस को ध्यान में रखते हुए बाइक स्कूटी पर ग्राहक को लुभाने के लिए अलग-अलग कंपनी की ओर से शोरूम संचालकों ने प्राइस डिस्काउंट से लेकर गिफ्ट देने की योजना बनाई है। कई बाइक शोरूम के संचालक कस्टमर को बाइक के साथ-साथ फ्री हेलमेट व पांच लीटर फ्यूल देने का ऑफर जारी किया है। हालांकि शोरूम संचालकों के मुताबिक बाइक की एडवांस बुकिंग की तुलना में स्कूटी की एडवांस बुकिंग अबतक काफी कम है। लेकिन महिलाओं की पहली पसंद इस ब...