साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- साहिबगंज। धनतेरस पर कार व ऑटोमोबाइल का बाजार भी साहिबगंज में ग्राहकों के लिए सजकर तैयार है। ग्राहक धनतेरस पर मनपसंद फोर व्हीलर खरीदारी करने के लिए एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। हाल ही में जीएसटी की दर में आई कमी के बाद इसबार धनतेरस में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। यहां के कई शोरूम संचालकों का मानना है कि इसबार ग्राहकों में फोर व्हीलर की खरीदारी को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है । लोग अपने मनपसंद मॉडल, कलर का एडवांस बुकिंग करा कर धनतेरस के दिन लेने के लिए एडवांस मनी भी जमा कर रहे हैं। टाटा मोटर्स के शोरूम के मैनेजर हसरत तबरेज ने बताया कि उनके पास अबतक 16 कार की एडवांस बुकिंग हो गई है। सभी अलग-अलग कार के मॉडल पर धनतेरस ऑफर कस्टमर के लिए प्लान की गई है। टाटा की पंच ,टियागो ,नेक्सों के प्राइस डिस्काउंट के अलावा शो...