गिरडीह, अक्टूबर 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। धनतेरस शनिवार को है। इसको लेकर बाजार पूरी तरह से तैयार और गुलजार है। खरीदारी को लेकर बाजार में शनिवार सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी। वहीं धनतेरस पर गिरिडीह में खूब धनवर्षा होगी। गिरिडीह में धनतेरस पर 120 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। धनतेरस के एक दिन पहले शुक्रवार को बाजार में रौनक दिखी। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, सर्राफा आदि की दुकानों में शुक्रवार को बुकिंग कराने के लिए ग्राहकों की भीड़ दिखी। वहीं बर्तन, फर्नीचर समेत अन्य तरह की दुकानों में दुकानदार व सेल्समैन धनतेरस के दिन होनेवाली भीड़ को लेकर तैयारी करते दिखे। धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने बताया कि धनतेरस पर 10 बजे की जगह सुबह 7 बजे तक दुकानें खुल जाएगी। रात के 11-12 बजे तक धनतेरस पर दुकान खुली रहेगी। इधर धनतेरस को लेकर सर्राफा, ऑटोमोबाइल...